Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फाॅरच्यूनर कार के अनियत्रित होकर पलटने से चार जने घायल

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- मेगा हाईवे पल्लू पूरबसर के पास शुक्रवार को एक फाॅरच्यूनर कार के अनियत्रित होकर पलटने से उसमे सवार चार जने घायल हो गये। जिन्हे पल्लू आपातकालिन सेवा के चालक देवीलाल व ईएमटी  सुरेश कुमार ने मौके पर पहुचकर प्राथमिक उपचार देते हुए रावतसर के राजकीय चिकित्सालय मे पहुचाया। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी ईकबाल पुत्र मुखराज सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह ,सतिश कुमार पुत्र बलवन्त राम मन्दीप सिंह पुत्र रामसिंह व एक अन्य जोधपूर से वापस लुधियाना जा रहे थे कि पूरबसर के पास अचानक अनियत्रित हो कर पलट गयी । सभी घायलो का स्थानीय चिकित्सालय मे भर्ती कर उपचार जारी है । समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध मे स्थानीय पुलिस थाने मे कोई मामला दर्ज नही हुआ।