खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के गणगौरी चौक में गणगौर का मेला लगा जिसमें सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर श्रीगोपालजी मंदिर से ईशर गणगौर की सवारी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस श्रीगोपालजी मंदिर पहुंची। नवविवाहिताओं ने ईशर गणगौर की पूजार्चना की एवं पकवानों का भोग लगाया। इसी प्रकार बसावा में भी ग्रामीणों की देखरेख में गणगौर की सवारी निकाली गई। इस मौके पर पुनीत पारीक, विरेंद्र सिंह, अमित सिंह, आनंद सिंह, हिम्मत सिंह, संदीप सिंह, आशीष पारीक, गोविन्द सिंह, बजरंग सिंह, महीपाल सिंह, रमन सिंह हेमंत पारीक आदि मौजूद थे। मोहनवाड़ी में भी गण्गौर की सवारी निकाली गई। ऊंट व घोड़ा दौड़ की प्रतियोगिताएं भी हुई।
खिरोड़ -खिरोड़ के गणगौरी चौक में गणगौर का मेला लगा जिसमें सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर श्रीगोपालजी मंदिर से ईशर गणगौर की सवारी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस श्रीगोपालजी मंदिर पहुंची। नवविवाहिताओं ने ईशर गणगौर की पूजार्चना की एवं पकवानों का भोग लगाया। इसी प्रकार बसावा में भी ग्रामीणों की देखरेख में गणगौर की सवारी निकाली गई। इस मौके पर पुनीत पारीक, विरेंद्र सिंह, अमित सिंह, आनंद सिंह, हिम्मत सिंह, संदीप सिंह, आशीष पारीक, गोविन्द सिंह, बजरंग सिंह, महीपाल सिंह, रमन सिंह हेमंत पारीक आदि मौजूद थे। मोहनवाड़ी में भी गण्गौर की सवारी निकाली गई। ऊंट व घोड़ा दौड़ की प्रतियोगिताएं भी हुई।