Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराब ठेके को अन्यत्र लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा

खबर - जगत जोशी
रावतसर:-निकटवर्ती गांव बरमसर मे चल रहे शराब ठेके को अन्यत्र लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीणो ने ज्ञापन मे बताया गया है कि बरमसर गांव मे जो शराब ठेका चल रहा है वो आबादी क्षैत्र मे है उक्त शराब की दुकान पर शराबीयो द्वारा नशे मे गाली गलौच करना व लड़ाई झगड़ा करना रोजाना का काम होने के कारण आसपास के घरो से महिलाओ व लड़कीयो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बाबत पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणो ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अब उक्त दुकान को आगामी दो वर्ष के लिए लागू कर दिया है। इस बाबत शराब ठेकेदार को कहने पर वो मरने मारने पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणो ने ज्ञापन मे चेतावनी दी है कि यदि उक्त शराब की दुकान इसी स्थान पर रही तो मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।  इस मौके पर जयप्रकाश, गोपालगंर, मदन, सुरजीतगर, सुभाष, रणजीत गर गोस्वामी, सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे।