Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आग में झुलसने से एक व्यक्ति व पांच बकरियो की हुई मौत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़-   थाना क्षेत्र के तन सेही कलां के बुडानिया का बास गांव में शुक्रवार दोपहर बाद हुई आगजनी की घटना में एक किसान समेत पांच बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। एचसी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुडानिया का बास गांव के 55 वर्षीय किसान मातूराम जाट के खेत के कूंए के पास बने कोटड़े में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने पास में बने कच्चे छपर को अपनी चपेट में ले लिया।उसी दौरान वहां मौजूद मातूराम जाट कच्चे छपर में बंधी अपनी पांच बकरियो को बचाने के लिए उसके अंदर गया। लेकिन वह  ना तो बकरियों को बचा पाया और ना ही खुद बच पाया। गांव में आगजनी की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से  काबू पाया गया। सुरेश कुमार ने बताया की मृतक मातूराम जाट के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।