खबर -जितेश सोनी
चूरू - धर्मरक्षा समिति की प्रदेशाध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने चूरू की प्रभा धंधावत को सतिति की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है श्रीमती प्रभा धंधावत शीघ्र जिले की कार्यकारिणी बनाएगी।सतिति का मुख्य उद्देश्य गोरक्षा,धर्म की रक्षा,नारी की सुरक्षा प्र्यावरण सुरक्षा व सामाजिक कार्यो में समाज हित व राष्ट्र हित में विशेष सेवादे चुकी है आपके जिलाध्यक्ष बनने पर समाज में खुशी की लहर फेल गई है। और समाज के प्रबुद्धजनो ने श्रीमती प्रभा को बधाई व शुभकामनाए दी।