Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर की सवारी

खबर - पवन शर्मा
पारम्परिक त्योंहार के प्रति महिलाओं में दिखा उत्साह 
सूरजगढ़ - राजस्थान का पारंपरिक त्यौहार गणगौर पर्व कस्बें भर में खूब उत्साह के साथ मनाया गया। रजवाड़ों के समय से चली आ रही इस परम्परा के देखने का उत्साह गुरुवार को भी स्थानीय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में देखने को मिला विशेषकर महिलाओं में इस त्यौहार के लिए अलग उत्साह देखा गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा गढ़ के मंदिर से प्रारम्भ हुई।शोभायात्रा में  दो-दो ईसर-गणगौर की सजी धजी प्रतिमाएं विधिवत पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजे व ऊंट, घोड़े के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार,नगरपालिका चौक ,पुराने बस स्टैंड होते हुए बाजार व मंडी क्षेत्र में गुजरी जहां जगह जगह महिलाओं ने ईशर -गौरा की प्रतिमाओं का पूजन किया और मंगलगीत गाये । अंत में शोभयात्रा वापस पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व:रिछपाल शर्मा के निवास स्थान पहुंची जहां इसके बाद यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा ,रमेश शर्मा,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर राव ,गोपाल बिजनेवाला ,भूपेश शर्मा,शिव कुमार जांगिड़, नरेश शर्मा , संजय शर्मा ,देवेंद्र ,मोंटू सोनी ,योगेन्द्र जांगिड़ ,मुकेश बोहरा ,शेखर ,प्रकाश। लाला समेत काफी संख्या में आमजन मौजूद थे। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक में मेला भी भरा जहां बच्चों और युवाओ ने  मेले में जमकर खरीददारी की।वही नव विवाहिताओं के द्वारा पिछले पखवाड़े भर से घर में बनाकर पूजी जा रही गणगौरो का भी विवाहिताओं ने अपनी सहेलियों और घर की महिलाओं के साथ आकर पुराने बस स्टैंड स्थित कुंवे में विसर्जन किया।