Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुजानगढ़ में 11 हजार हनुमान चालिसा पाठ मंगलवार को

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -
होली धोरा स्थित वीर हनुमान जाजोदिया बगीची में हनुमान जयन्ति के अवसर पर कल 11 अप्रेल को 11 हजार हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुजारी ख्यालीराम स्वामी ने बताया कि हनुमान जयन्ति के दिन सुबह सात बजे से 108 आसन पर 108 श्रद्धालु 11 हजार 664 पाठ करेंगे। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भण्डारा प्रसाद रखा गया है तथा शाम को 108 दीपकों से 108 श्रद्धालुओं द्वारा संध्या महाआरती की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामगोपाल बगडिय़ा, मुरारी फतेहपुरिया, अशोक डूंखवाल, सुशील बेडिय़ा, राकेश बासनीवाल, सौरभ बगडिय़ा, अन्नू अरोड़ा, राहूल बगडिय़ा, महेश अरोड़ा, उम्मेद जैन, राकेश काछवाल, राजकुमार बगडिय़ा, चेतन शर्मा, जगदीश नाई, ओमप्रकाश शर्मा, महावीर बगडिय़ा, हरिप्रसाद बगडिय़ा, योगेश बगडिय़ा, मंयक मोर सहित अनेक भक्तजन तैयारियों में जुटे हुए हैं।