Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रिय लोक अदालत में ३५ प्रकरणों का निस्तारण

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा शनिवार को राष्ट़्ीय लोक अदालत ने ३५ प्रकरणों का निस्तारण किया है। सचिव रामलाल के अनुसार सभी अदालतो में फौजदारी प्रकरण १३, चैक अनादरण ३, बैंक रिकवरी ४, सिविल मामले ४, एमएसीटी ९ तथा बैंक प्रीलिटीगेशन के २ प्रकरणों का निस्तारण कर ४६ लाख ९३ हजार पांच सौ रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई। मीणा के अनुसार लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे श्रीमाधोपुर आरती भारद्वाज, एसीजेएम क्रम संख्या २ गिरिजा भारद्वाज, न्यायिक मजिस्ट़्ेट कविता सोनी ने राजीनामा योग्य प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों को समझाईस कर प्रकरणों का निस्तारण करवाया। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे।