खबर - जगत जोशी
रावतसर:-- शुक्लपक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर स्थानीय श्री खेतरपाल बाबा के मंदिर पर सोमवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही। इस मौके पर दूर दराज के लोगो ने आकर खेतरपाल बाबा के दर्शन कर मन्नत मागंीं। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओ का तांता लगना शुरू हो गया था दोपहर तक लगभग एक किमी लम्बी कतार लग गयी थी। दूरदराज से आये श्रद्धालु कड़ी धूप मे लम्बी लाईन मे खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस मौके पर अनेको नवविवाहित जोड़ो ने गठजोड़े की धोक लगायी व कईयो ने अपनी मुराद पुरी होने पर इच्छानुसार प्रसाद आदि चढाया। वही दूसरी और लाईन मे लगे श्रद्धालुओ के लिए सेवादारो ने ठण्डे जल की सेवा कर पुण्य कमाया। इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय थाना विजय सिंह दलबल सहित लगे हुऐ थे तथा मेगा हाईवे पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए कास्टैबल विजय कुमार व महावीर लगे हुऐ थे।