नवलगढ़कथा -मिश्र परिवार द्वारा आयोजित अद्भुत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुवात आज सुबह श्री गोपीनाथ जी के मन्दिर से हुई । पहले यजमान मिश्र परिवार द्वारा पूजा की गयी फिर शोभायात्रा के रूप में यात्रा शुरू हुई । जिसमे कथावाचक ब्रह्मचारी श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज रथ में थे और आगे सैकड़ो की संख्या में महिलाये कलश लेकर आगे चल रही थी और पुरुष बैंड बाजे के साथ आनन्द लेते हुए चल रहे थे ।
ज्ञात रहे मिश्र परिवार द्वारा स्व वैध श्री चिरंजीलाल मिश्र के जन्म को सौ वर्ष पूर्ण होने पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । भागवत कथा आज 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी । पूरे नवलगढ़ में भागवत को लेकर लोगो में उत्साह है । शोभायात्रा में भाजपा नेता ओमप्रकाश मिन्तर , भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण , समाजसेवी कैलाश चोटिया , समाजसेवी गिरधारीलाल इन्दौरिया , भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल , सहवर्त सदस्य ईश्वरलाल पारीक , युवा नेता विशाल पण्डित , भाजयुमो जिला मंत्री सुनील सामरा , पूर्व मण्डल महामन्त्री कृष्णगोपाल जोशी , सांवरमल सामरा , शंकर मिश्र , देवीदत्त मोरारका , राकेश सराफ , विनय पोदार , विनीत घोड़ेला ,बजरंग दल के रवि रोलन , महेंद्र झाझड़िया , देवेन्द्र रत्न , दिलीप कुमावत , कुलदीप पंवार सहित सैकड़ो की संख्या में शहर के प्रबुद्ग लोग मौजूद रहे । यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया ।
ज्ञात रहे मिश्र परिवार द्वारा स्व वैध श्री चिरंजीलाल मिश्र के जन्म को सौ वर्ष पूर्ण होने पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । भागवत कथा आज 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी । पूरे नवलगढ़ में भागवत को लेकर लोगो में उत्साह है । शोभायात्रा में भाजपा नेता ओमप्रकाश मिन्तर , भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण , समाजसेवी कैलाश चोटिया , समाजसेवी गिरधारीलाल इन्दौरिया , भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल , सहवर्त सदस्य ईश्वरलाल पारीक , युवा नेता विशाल पण्डित , भाजयुमो जिला मंत्री सुनील सामरा , पूर्व मण्डल महामन्त्री कृष्णगोपाल जोशी , सांवरमल सामरा , शंकर मिश्र , देवीदत्त मोरारका , राकेश सराफ , विनय पोदार , विनीत घोड़ेला ,बजरंग दल के रवि रोलन , महेंद्र झाझड़िया , देवेन्द्र रत्न , दिलीप कुमावत , कुलदीप पंवार सहित सैकड़ो की संख्या में शहर के प्रबुद्ग लोग मौजूद रहे । यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया ।