खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ व बसावा में किया शहीद विरांगनाओं व शहीद परिवार का सम्मान
खिरोड़ -खिरोड़ व बसावा में शनिवार शाम को सैनिक कल्याण बोर्ड सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीदों के परिवारजनों का सम्मान किया। खिरोड़ में सरपंच स्नेह कंवर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढ़ाका, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जगदेवराम कृष्णियां, जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, सांवलराम यादव, विनोद कुमार,पूर्व सरपंच सतीश भींचर, सीताराम शर्मा, गौरू सिंह ख्यालीया, समाजसेवी धर्मवीर सिंह, उप सरपंच युसुफ व्यापारी, खिरोड़ में कैमरी ढ़ाणी के शहीद रामजीलाल कटेवा की माता व शहीद बीरबल सिंह थोरी की विरांगना सहित परिवार का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। बसावा गांव में भी शहीद दशरथ कुमार यादव की माता गुलाबी देवी, विरांगना एवं भाई कैलाश यादव का सम्मान किया। इस मौके पर राज्य मंत्री बाजौर ने कहा कि शहीदों को देवताओं की तरह ही पूजा करें और जिस दिन शहीदों को देवताओं की तरह मानने लग जाएंगे उस दिन से देश व गांव की तरक्की होने लग जाएगी। इन शहीदों का बलिदान देश के लिए प्ररणा स्त्रोत है। बाजौर से खिरोड़ में जाट महासभा के अध्यक्ष भामू ने शहीद रामजीलाल कटेवा की मूर्ति बनाने एवं मूर्ति के लिए अलॉट करवाने की मांग की वहीं खिरोड़ के राआउमावि में विज्ञान संकाय शुरू करवाने व राबामावि को उच्च माध्यमिक स्तर मे क्रमोन्नत करवाने की मांग की है। पूर्व सरपंच सतीश भींचर ने खिरोड़ को सीकर जिले में शामिल करवाने की भी मांग की। जिस पर राज्य मंत्री बाजौर ने शहीद की मूर्ति बनवाने सहित सभी मांगें पूरी करवाने का आश्वासन दिया। वहीं बसावा गांव में शहीद के भाई कैलाश यादव ने बसावा गांव से शहीद की ढ़ाणी होते हुए झाझड़ गांव तक सडक़ बनवाने की मांग की जिस पर बाजौर ने सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया। बसावा ने बाजौर सहित सभी लोगों ने सबसे पहले शहीद दशरथ कुमार यादव की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर शहीद को नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि, नवरंगलाल दूत, बजरंगलाल जांगिड़, कजोड़मल शर्मा, शिववीर सिंह, जगदीश प्रसाद भींचर,प्रदीप शर्मा,आदि मौजूद थे।
खिरोड़ -खिरोड़ व बसावा में शनिवार शाम को सैनिक कल्याण बोर्ड सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीदों के परिवारजनों का सम्मान किया। खिरोड़ में सरपंच स्नेह कंवर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढ़ाका, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जगदेवराम कृष्णियां, जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, सांवलराम यादव, विनोद कुमार,पूर्व सरपंच सतीश भींचर, सीताराम शर्मा, गौरू सिंह ख्यालीया, समाजसेवी धर्मवीर सिंह, उप सरपंच युसुफ व्यापारी, खिरोड़ में कैमरी ढ़ाणी के शहीद रामजीलाल कटेवा की माता व शहीद बीरबल सिंह थोरी की विरांगना सहित परिवार का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। बसावा गांव में भी शहीद दशरथ कुमार यादव की माता गुलाबी देवी, विरांगना एवं भाई कैलाश यादव का सम्मान किया। इस मौके पर राज्य मंत्री बाजौर ने कहा कि शहीदों को देवताओं की तरह ही पूजा करें और जिस दिन शहीदों को देवताओं की तरह मानने लग जाएंगे उस दिन से देश व गांव की तरक्की होने लग जाएगी। इन शहीदों का बलिदान देश के लिए प्ररणा स्त्रोत है। बाजौर से खिरोड़ में जाट महासभा के अध्यक्ष भामू ने शहीद रामजीलाल कटेवा की मूर्ति बनाने एवं मूर्ति के लिए अलॉट करवाने की मांग की वहीं खिरोड़ के राआउमावि में विज्ञान संकाय शुरू करवाने व राबामावि को उच्च माध्यमिक स्तर मे क्रमोन्नत करवाने की मांग की है। पूर्व सरपंच सतीश भींचर ने खिरोड़ को सीकर जिले में शामिल करवाने की भी मांग की। जिस पर राज्य मंत्री बाजौर ने शहीद की मूर्ति बनवाने सहित सभी मांगें पूरी करवाने का आश्वासन दिया। वहीं बसावा गांव में शहीद के भाई कैलाश यादव ने बसावा गांव से शहीद की ढ़ाणी होते हुए झाझड़ गांव तक सडक़ बनवाने की मांग की जिस पर बाजौर ने सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया। बसावा ने बाजौर सहित सभी लोगों ने सबसे पहले शहीद दशरथ कुमार यादव की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर शहीद को नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि, नवरंगलाल दूत, बजरंगलाल जांगिड़, कजोड़मल शर्मा, शिववीर सिंह, जगदीश प्रसाद भींचर,प्रदीप शर्मा,आदि मौजूद थे।