खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- पंचायत समिति क्षेत्र के मोरवा गांव के पास मंगलवार
को अज्ञात बदमाशों द्वारा एयरटेल कंपनी के जोनल मैनेजर धिरेंद्र ठक्कर के
साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जानकारी के
अनुसार मैनेजर झुंझुनू से बगड़ की और वापस आ रहे थे इसी बीच मैनेजर धीरेंद्र
ठक्कर लघुशंका के लिए सड़क किनारे अपनी गाड़ी रोक कर फोन पर किसी से बात कर
रहे थे की अचानक उनके पास बदमाशो की एक गाड़ी आकर रुकी और उनपर पिस्तौल
तानते हुई उनकी गाड़ी की चाबी मांगी। उसके बाद बदमाशों ने उनको जबरन गाड़ी
में डाला और चिड़ावा पिलानी होते हुए मोरवा गांव के पास पास मैनेजर को पटक
कर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।घटना के शिकार हुए मैनेजर ने घटना की जानकारी
पिलानी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
और हरियाणा सीमा पर नाकेबंदी करवाई वही चिड़ावा वृताधिकारी लाखन सिंह मीणा
और चिड़ावा सीआई रणजीत सेवदा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वही पुलिस
ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित मैनेजर का बयान दर्ज कर मामले की जाँच
में जुट गई है मगर समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई
है। पीड़ित मैनेजर ठक्कर ने बताया कि आरोपी बदमाश हरियाणा और पंजाब की भाषा
का इस्तेमाल कर रहे थे। अब देखना होगा की दिन दहाड़े हुई अपहरण की घटना पर
पुलिस को अब कामयाबी हाथ लगती है।