Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा है विकास का आधार :- अहलावत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़-  कस्बे में सांसद कार्यालय पर गुरुवार को स्थानीय भाजपाइयों ने अपने संगठन का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत थे , अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र  चौहान ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ,पार्षद राकेश नांदवाला ,पालिका के सहवृत सदस्य अनुज कानोडिया और पूर्व पार्षद रामस्वरूप जांगिड़ मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर पुष्पांजली देकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने कहा की भाजपा पार्टी देश में विकास का आधार है। इस आधार को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को मजबूती के साथ कार्य करना चाहिए। पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कस्बे , राज्य व केंद्र तीनो जगहों पर भाजपा की सरकार है। आमजन के विकास व हित के लिए सरकार काफी जनकल्याणकारी योजनाएं ला रही। उन योजनाओ के सही क्रियान्वयन व आमजन को इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करे। इस मौके पर संतोष शिवानीवाल ,संतोष कुमावत ,कृष्ण सैनी ,राजेश जांगिड़ ,हरीश धिंधवाल ,गिरधारी लाल बड़गुर्जर ,राजपाल ,संजय ,शीशराम ,उम्मेद टेलर व धर्मवीर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।