Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा की सीडी,आरती व विजय चालिसा फोल्डर को हुआ विमोचन

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
गांव गढभोपजी में दादूपंथ के संत विजयरामदासजी महाराज का गुरूवार को मेले का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तों ने मंदिर में मत्था टेक प्रसाद चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगी। और मेले में मेले में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। तथा रात में हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी सुबेसिह एण्ड पार्टी द्वारा भव्य नाटक की प्रस्तुति दी दी गई। वहीं मेले में आकर्षण को केन्द्र कुश्तियां रही। जिसमें मेला कमेटी द्वारा 11000 रूपये तक की कुश्तियां करीार्ई गई। इस दौरान मेले में बाबा की आडियो सीडी,बाबा की आरती व विजय चालीसा फोल्डर का विमोचन किया गया। इस मौके पर नानूराम लील,डंूगाराम,सांवरमल,कजोड़, बोदुराम,बजरंग लाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।