खबर - अरुण मूंड
झुंझुनूं : सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के दौरान 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे ढिगाल के शहीद अजय सिंह चौधरी एवं शहीद नाथू सिंह, सुण्डा का बास के शहीद राजेश कपुरियां, हनुमानपुरा के शहीद महेन्द्र सिंह बिरजानिया, बाकरा के शहीद मोहतब सिंह, शहीद मंगल चन्द एवं शहीद धारा सिंह, डाबडी बलोदा के शहीद रिछपाल सिंह, शहीद रामेश्वर एवं शहीद पाला राम, तोगडा कलां के शहीद केशरदेव, राणासर के शहीद हरदत्त सिंह, जैजूसर के शहीद रामनिवास, सोटवारा के शहीद गणेशाराम, निवाई के शहीद रिछपाल सिंह, शहीद भोमाराम एवं शहीद हनुमानराम, मिठारवालों की ढाणी के शहीद रामजीलाल, कैरू के शहीद भागुराम, शहीद तनसुख राम एवं शहीद प्यारेलाल, डूमरा के शहीद मोहनलाल एवं बलरिया के शहीद जयसिंह तथा शहीद धनसिंह के परिवार के लोगों से मिलकर उनका सम्मान करेंगे।
झुंझुनूं : सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के दौरान 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे ढिगाल के शहीद अजय सिंह चौधरी एवं शहीद नाथू सिंह, सुण्डा का बास के शहीद राजेश कपुरियां, हनुमानपुरा के शहीद महेन्द्र सिंह बिरजानिया, बाकरा के शहीद मोहतब सिंह, शहीद मंगल चन्द एवं शहीद धारा सिंह, डाबडी बलोदा के शहीद रिछपाल सिंह, शहीद रामेश्वर एवं शहीद पाला राम, तोगडा कलां के शहीद केशरदेव, राणासर के शहीद हरदत्त सिंह, जैजूसर के शहीद रामनिवास, सोटवारा के शहीद गणेशाराम, निवाई के शहीद रिछपाल सिंह, शहीद भोमाराम एवं शहीद हनुमानराम, मिठारवालों की ढाणी के शहीद रामजीलाल, कैरू के शहीद भागुराम, शहीद तनसुख राम एवं शहीद प्यारेलाल, डूमरा के शहीद मोहनलाल एवं बलरिया के शहीद जयसिंह तथा शहीद धनसिंह के परिवार के लोगों से मिलकर उनका सम्मान करेंगे।