Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाल मुकुंद ओझा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार से सम्मानित

खबर - जितेश सोनी
चूरू ।
  जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक बाल मुकुंद ओझा को राजधानी जयपुर में आयोजित जनसंपर्क अलंकरण  समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार से नवाजा गया। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी की और से स्थानीय जयपुर, के चैम्बर भवन में आयोजित समारोह में राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी,करोली के जिला कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा, इंडियन एंड ईस्टर्न न्यूज पेपर सोसाइटी  के अध्यक्ष  सोमेश शर्मा ने ओझा को प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह,और शाल ओढ़ाकर प्रदान कर सम्मानित किया।   
     समारोह में जनसम्पर्क क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।  समारोह में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के अध्यक्ष यशवंत शर्मा और महासचिव अरुण जोशी ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
चूरू के यशस्वी पत्रकार स्तम्भ कार कलम के मसीहा बी.एम औझा को हार्दिक बधाई देते हुए पत्रकार संगमानंद ने लिखा हे की चूरू के चमकीले सितारे और हर शख्स के अजीज प्यारे औझा का सम्मान पूरे चूरू जिले की पत्रकारिता का सम्मान है उलेखनीय है कि औझा ने वर्ष पूर्व चूरू जिले की पत्रकारिता को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान जनक स्थिति में स्थापित करके फिर राजकीय सेवा चले गये।