खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। छालियावाली जोहड़ी स्थित इच्छापूर्ण बालाजी के मेले का आयोजन मंगलवार को होगा। मेला कमेटी के राजेश कुमार पंसारी ने बताया कि मंदिर में नवरात्रा स्थापना के साथ रामचरित्र मानस का नवान्ह पारायण शुरू किया गया था जो सोमवार को हवन के साथ पूर्णाहुति होगी। मंगलवार को सुबह संगीतमय सुन्दर काण्ड व हनुमान चालिसा का पाठ किया जायेगा। वहीं शाम को मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, ऊंट दौड़,कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रतियोगिताओं के बाद लॉटरी ड्रॉ निकाला जायेगा।
श्रीमाधोपुर। छालियावाली जोहड़ी स्थित इच्छापूर्ण बालाजी के मेले का आयोजन मंगलवार को होगा। मेला कमेटी के राजेश कुमार पंसारी ने बताया कि मंदिर में नवरात्रा स्थापना के साथ रामचरित्र मानस का नवान्ह पारायण शुरू किया गया था जो सोमवार को हवन के साथ पूर्णाहुति होगी। मंगलवार को सुबह संगीतमय सुन्दर काण्ड व हनुमान चालिसा का पाठ किया जायेगा। वहीं शाम को मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, ऊंट दौड़,कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रतियोगिताओं के बाद लॉटरी ड्रॉ निकाला जायेगा।