Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदाराईट्स बोले बाल विवाह महापाप, निकाली रैली


नवलगढ़ -बाल विवाह रोकने हेतु जन जागरूकता रैली का किया आयोजन दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के स्काउट्स एवं  पोदार B.Ed कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए आज प्रातः जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया राजस्थान राज्य की स्काउट गाइड की नवलगढ़ इकाई के पदाधिकारी एवं अन्य स्काउट्स के सभी लोग नवलगढ़ मजिस्ट्रेट कार्यालय में एकत्रित हुए जहां पर नवलगढ़ DSP श्री प्रभाती लाल एवं तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया पोदारशिक्षण संस्थाओं के स्काउट्स ने बालविवाह अपराध है छोटी उम्र में शादी जीवन की बर्बादी जैसे नारे लगाते हुए पोदार सर्किल पोदार कोलेज पोदार GPS नगर पालिका होते हुए सूर्य मंडल तक रैली के माध्यम से लोगों को बालविवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया रैली का पोद्दार कॉलेज के सामने पोदार ट्रस्ट के सीईओ डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने रैली का स्वागत करते हुए कहा कि  बाल विवाह जैसी कुप्रथा राजस्थान में सदियों से चली आ रही है  इससे कम उम्र में बालिकाओं की शादी करने से अनेक खतरे और कष्ट बालिकाओं को ही झेलने पड़ते हैं पढ़ने की उम्र में बालिकाओं की शादी करना एक जघन्य अपराध है  इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए ऐस ऐसे कार्यों में पोदार ट्रस्ट का सहयोग सदैव रहेगा इस अवसर पर पोद्दार B.Ed कॉलेज की प्राचार्य दुर्गा भाजके के नेतृत्व में प्रवक्ताओं पोदार GPS के स्काउट प्रभारी श्री नीरज शर्मा पौधार ट्रस्ट के पीआरओ श्री अवधेश पालीवाल सहित कर्मचारियों ने रैली में भाग ले रहे स्काउट्स को पानी पिलाकर रैली को गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया