Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराब ठेके के विरोध में दूसरे दिन भी धरना जारी

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
कचंनपुर ग्राम में शराब ठेके के विरोध में सरंपच सुमन देवी के नेतृत्व में बुधवार को भी शराब ठेके के सामने महिलाओं ने टेन्ट लगाकर  धरना जारी रखा है। जानकारी के अनुसार कंचनपुर श्रीमाधोपुर मार्ग पर एक निजी शिक्षण संस्थान के पास आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका संचालित कर दिया जिसके बाद मंगलवार से महिलाओं द्वारा शराब ठेके के विरोध में आ गई है ओर दूसरे दिन शराब की दुकान के सामने टेन्ट लगाकर धरना दे दिया। इससे पहले आबकारी विभाग अधिकारी अमीचंन्द ने सरपंच के नेतृत्व में पाचं व्यक्तियों के प्रतिनिधि मण्डल से शराब ठेकेदार की बात करवार्ई जिस पर ठेकेदार ने दूसरी जगह पर ठेका संचालित करने की बात करते हुए एक महीने का समय मांगा लेकिन महिलाएं शराब ठेके को तुरंत हटाने को लेकर अडी रही। इस पर अधिकारियों ने एक दो दिन में शराब ठेके की दूसरी जगह आंवटन करने की बात कही थी।