खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। नाथूसर तथा मूंडरू ग्राम में मंगलवार को बेजूबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये। नाथुसर में जय हिंद स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में व मंूडरू में साथी शिक्षण संस्थान के नेतृत्व में कुल १६ परिण्डे लगाये गये। स्पोर्ट्स एकेडमी व्यवस्थापक बलवीर सिंह ने बताया कि पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से राजपूतों के मोहल्ले व श्मशान घाट के जीर्णोद्वार के पास 11 परिंडे तथा साथी शिक्षण के प्रधानाध्यापक तुलसीराम ने बताया कि संस्था तथा बगीची में पांच परिण्डे एवं चुग्गा पात्र लगाये गये। इस मौके पर बुद्धिप्रकाश,धर्मपाल सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह,रणजीत सिंह, राकेश सिंह,धर्मेंद्र सैनी व नकुल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।