खबर - पवन शर्मा
थाना क्षेत्र के पन्नेसिंहपूरा गांव में हुआ हादसा
सूरजगढ़- थाना क्षेत्र के पन्नेसिंह पूरा गांव में बुधवार सुबह विधुत करेंट लगने से एक 24 वर्षीय किसान की मौत हो
जाने का मामला सामने आया है।पुलिस ने बताया कि चूरू जिले के नावां भैंसली
गांव निवासी संदीप जाट पन्नेसिंह पूरा गांव में अपनी भुवा के यहां रहकर बंटाई पर
कृषि करता है। बुधवार को वह अपने बंटाई के खेत में फसल को पानी देने के
लिए पाइप लाइन को एक जगह से दूसरी जगह बदल रहा था इसी दौरान पाइप ऊपर से
गुजर रहे हाईवोल्टेज विधुत तारो से छू गई और वह करेंट की चपेट में आकर घायल हो गया। खेत में मौजूद परिजन उसे लेकर सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना पर हैड कांस्टेबल कैलाश कुमार अपने स्टाफ के साथ मौके पर आए। पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। घटना
के संबंध में मृतक के पिता सुमेरसिंह ने थाने में मृग दर्ज कराई है।