खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ - भगवान परशुराम जयन्ति को लेकर दुलियां बास स्थित परशुराम भवन में विप्रजनों की बैठक घीसूलाल बागड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 30 अप्रेल को परशुराम जयन्ति पर शोभायात्रा निकालने का सामूहिक निर्णय लिया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में सुमनेश माटोलिया, परमानन्द मिश्रा, अशोक कुमार शर्मा, मधुसूदन माटोलिया, सांवरमल बागड़ा, मनोज तिवाड़ी, मनोज दाधीच, विजयशंकर मिश्रा, मुकुल मिश्रा, विनय माटोलिया, मनीष दाधीच, गजानन्द दाधीच, कपिल पारीक, नवरत्न पुरोहित, अनूप झिकनाडिय़ा, खाण्डल समाज अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नवहाल, गौड़ समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, दाधीच समाज के जीवानन्द शर्मा, बागड़ा समाज के मनोहरलाल शर्मा, पारीक समाज के मनोजकुमार तिवाड़ी सहित सभी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष समिति में सदस्य हैं। बैठक में नानूराम बागड़ा, घनश्याम जोशी, दुर्गादत बोचीवाल, महेश कुमार बढ़ाढऱा, अशोक चोटिया, अखेचन्द पारीक, अर्जुनलाल चोटिया, कन्हैयालाल पारीक, ओमप्रकाश बागड़ा, सांवरमल शर्मा, मनोज नवहाल, पवन काछवाल, गिरधर भोजक, पूनमचन्द सारस्वत, कुन्दनमल शर्मा, अनिल माटोलिया, इन्द्रचन्द नवहाल, नेमीचन्द रिणवां, जगदीश प्रसाद जोशी सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे।
सुजानगढ़ - भगवान परशुराम जयन्ति को लेकर दुलियां बास स्थित परशुराम भवन में विप्रजनों की बैठक घीसूलाल बागड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 30 अप्रेल को परशुराम जयन्ति पर शोभायात्रा निकालने का सामूहिक निर्णय लिया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में सुमनेश माटोलिया, परमानन्द मिश्रा, अशोक कुमार शर्मा, मधुसूदन माटोलिया, सांवरमल बागड़ा, मनोज तिवाड़ी, मनोज दाधीच, विजयशंकर मिश्रा, मुकुल मिश्रा, विनय माटोलिया, मनीष दाधीच, गजानन्द दाधीच, कपिल पारीक, नवरत्न पुरोहित, अनूप झिकनाडिय़ा, खाण्डल समाज अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नवहाल, गौड़ समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, दाधीच समाज के जीवानन्द शर्मा, बागड़ा समाज के मनोहरलाल शर्मा, पारीक समाज के मनोजकुमार तिवाड़ी सहित सभी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष समिति में सदस्य हैं। बैठक में नानूराम बागड़ा, घनश्याम जोशी, दुर्गादत बोचीवाल, महेश कुमार बढ़ाढऱा, अशोक चोटिया, अखेचन्द पारीक, अर्जुनलाल चोटिया, कन्हैयालाल पारीक, ओमप्रकाश बागड़ा, सांवरमल शर्मा, मनोज नवहाल, पवन काछवाल, गिरधर भोजक, पूनमचन्द सारस्वत, कुन्दनमल शर्मा, अनिल माटोलिया, इन्द्रचन्द नवहाल, नेमीचन्द रिणवां, जगदीश प्रसाद जोशी सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे।