Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांस -मछली के अवैद्य बाजार को हटाने की मांग

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -
सिद्धि गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अरविन्द सोनी के नेतृत्व में नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैद्य मांस-मछली बाजार को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय भराडिय़ा बालिका विद्यालय एवं सिद्धि गणेश मन्दिर के आस-पास के क्षेत्र में अवैद्य बूचड़ खाना बनाने एवं लोहिया स्टेडियम में  अवैद्य रूप से मांस-मछली के टूकड़े फिंकवाने का आरोप ज्ञापन में लगाया गया है। ज्ञापन में प्रशासन पर आंख मूंदने का आरोप लगाते हुए रामनवमी पर शहर में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में पीथाराम ज्याणी, मनीष दाधीच, मनोज, रमेश स्वामी, विकास सोनी, प्रदीप भाटी, राहूल सामरिया, हेमन्त भाटी, खेमराज भाटी, जतिन अरोड़ा, राहूल शर्मा, रविशंकर दाधीच, भवानीशंकर मिश्रा, बसन्त दाधीच, कमल दाधीच, हेमन्त टाक, नीलम कुमार जैन, श्यामसुन्दर स्वामी, उमेश सैनी, पार्षद संजू दाधीच, रोहित भोजक, अमित बागड़ा, रामनिवास बुगालिया सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।