खबर - जगत जोशी
रावतसर:- भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के तहसील अध्यक्ष प्रताप सिहं सुडा के नेतृत्व मे स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर विधुत विभाग से समस्याओ को हल करवाने की मांग की गयी है। ज्ञापन मे बताया गया है कि निकटवर्ती चक 21 डीडब्ल्यूडी मे रास्ते पर लगे हुऐ विधुत विभाग के ट्रासंफार्मर के कारण आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम पचायत 4 सीवाईएम के चक 15 डीडब्ल्यूडी मे विधुत खम्भो पर लगे हुए बिजली के तार काफी निचे होने के कारण खेतो मे काम कर रहे किसानो के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञापन मे उक्त दोनो समस्याओ को शिघ्र हल करवाने की मांग की गयी है। वही दूसरे ज्ञापन मे क्षैत्र के पटवारीयो को हैड क्वाटर पर रहने के लिए पांबंद करने की मांग की गयी है। ज्ञापन मे बताया गया है कि गिरदावरी लेने के लिए किसानो को भटकना पड़ रहा है । इससे पहले भारतीय किसान संघ की एक बैठक किसान विश्राम गृह मे आयोजित की गयी। उसके बाद मण्डी स्थित पेयजल व्यवस्था, विधुत व्यवस्था व केंटिन व्यवस्था को देखा गया। इस मौके पर कृष्ण मटोरिया, रामप्रताप , दयाराम, राजू स्वामी, चंदूराम , गुलाब सिह माॅयल, हरगोविन्द सिंह ,सुरेन्द्र स्वामी, कश्मीर सिह आदि किसान मौजूद थे।