खबर - पवन शर्मा
सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया के नेतृत्व में दिया धरना
सात सूत्री मांगो को बीडीओ को दिया ज्ञापन
सूरजगढ़। राज्य सरकार
द्धारा पंचायती राज संस्थाओ के लिए लाई गई नई नीतियों के खिलाफ पंचायती
राज संस्थाओ के जनप्रतिनिधि उतर आये है इसको लेकर पंचायत समिति मुख्यालय पर
सोमवार को राजस्थान सरपंच संघ फोरम संघ के आह्वान पर सूरजगढ़ सरपंच संघ
फोरम के तत्वाधान में सरपंचो ने सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। सरपंच
फोरम संघ के अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया की अध्यक्षता में दिए गए धरने में सरपंचो ने सरकार द्धारा पंचायती राज संस्थाओ में लागु की गई नई नीतियों का विरोध जताते हुए आरोप लगाए कि एक ओर तो सरकार पंचायतीराज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के बात कह रही है वही दूसरी ओर सरपंचो के सारे अधिकारों का भी हनन कर रही है। सरकार ई पंचायत व ई-टेंडर प्रक्रिया लागू कर के सरपंचो को उलझाने का प्रयास कर रही है। सरपंचो ने कहा की ई-टेंडर
प्रक्रिया में उलझकर वह विकास कार्यो में ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसके कारण
ग्राम पंचायतों का विकास रुक जायेगा। इसके साथ साथ सपंचो ने मनरेगा में
बनाये जा रहे सौचालयों को पहले की भांति स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत
इसका भुगतान करने की बात कही। धरने के बाद सरपंचो ने पंचायत समितियों व
ग्राम पंचायतो में लागु की जा रही ई-पंचायतो का बहिष्कार करने ,ई-टेंडर का
बहिष्कार करने ,जनता जल योजना में वर्ष 2011 की भांति ही बिलो का भुगतान
जलदाय विभाग द्वारा किये जाने ,मनरेगा योजना में शौचालयों का निर्माण
मनरेगा में ना करके पहले की भांति स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत इसका
भुगतान करने ,नरेगा के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वंय लाभार्थी को
देने व ग्राम पंचायतों को इनमें एजेंसी ना बनाये जाने ,पटटा आवंटित शिविरों
का बहिष्कार करने व 18 अप्रेल को होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार करने
संबंधी सात सूत्री मांगो को लेकर पंचायती राज मंत्री के नाम का बीडीओ
धर्मेंद्र जांदू को दिया। इस मौके पर पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,पीपली
सरपंच कृष्ण कुमार ,खेड़ला सरपंच नरेंद्र कुमार ,अडूका सरपंच मोहनलाल शर्मा
,विनोद देवी ,खुडानिया सरपंच नीलम ,सुजडोला सरपंच सुरेंद्र मेघवाल ,वेदपाल
ठोलिया ,मौरवा सरपंच जितेंद्र सिंह,फरट सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह ,संदीप भड़िया सहित अन्य सरपंच मौजूद थे।