Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भामाशाह के योगदान को कम नहीं आंके - नरेन्द्र

खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा 
मंडावा ,राजकीय आदर्श बालिका उच्च मावि ,हेतमसर में सोमवार को स्कूल प्रांगण में श्री बंधे का बालाजी मन्दिर ट्रस्ट ,झुझुनूं के सौजन्य से सरोज लाठ एवं विनोद लाठ  [ मुम्बईप्रवासी ] द्बारा  प्रार्थना स्थल के लिए विशाल खुला शेड एवं सरोज लाठ व सत्य नारायण गाडिया ,झुंझुनूं द्वारा छात्राओं के लिए पूर्ण सुविधा सम्पन्न ,सुलभ कॉम्पलैक्स का लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह डी ई ओं  (मा) औम प्रकाश  शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम में विघायक नरेन्द्र कुमार ,ए सी ई ओं  प्रतिष्ठा पिलानियां , मंडावा प्रचार्य सज्जाद हुसैन खान ,प्राचार्य प्रतिभा न्यौला,फुल कुमारी ,बबीता ढाका आदि मंचासीन अतिथि थे । इस मौके पर किधायक नरेन्द्र कुमार ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाह के योगदान को कम नहीं आंका जाना    चाहिए । उन्होंने स्कूल भवन की छ्त की मरम्मत करवाने की घोषणा भी की I ज्ञात रहे स्कूल की छ्त से बारिश के मौसम में पानी टपकता था । प्राचार्या शांता ढ़ाका ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया तथा आभार जताया । इस अवसर पर प्रधाना ध्यापक सुशील बुडानिया ,अरूण कस्बा,उप सरपंच अनिता,मुरली धर शर्मा ,श्योकरण मिठार वाल,प्रेम औला,सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे I इस मौके पर बेटियों ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी