Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दान पात्र तोडक़र नकदी चुराई

खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़ -गोठड़ा गाव में झाझड़ रोड पर स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम में मंगलवार दोपहर को अज्ञात चोरों ने दान पात्र तोडक़र उसमें से नकदी रूपए निकालकर चुरा लिए। गांव के कैप्टेन दीप सिंह शेखावत ने बताया कि घटना दोपहर की है और मोटर साईकिल से आकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। रूपए कितने थे इसका अभीतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। चोरी की घटना नवलगढ़ पुलिस थाने में दे दी है। अज्ञात चोरों का अभीतक कोई पता नहीं चल पाया है।