Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा ही मनुष्य को जीवन में आगें बढाने के लिए प्रेरित करती है- टाटिया

करौली। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति  प्रकाश टाटिया ने कहा कि गुरू की शिक्षा ही मनुष्य को जीवन में आगें बढाने के लिए प्रेरित करती है गुरू द्वारा दी गई शिक्षा के आगे अन्य सभी शिक्षाएं गौण है।  टाटिया गुरूवार को हिण्डौन उपखण्ड के कांचरौली गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह में उपस्थित शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थें । उन्होंने विद्यार्थियों को भारत का भविष्य मानते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं जबाब देही बनने का संकल्प भी दिलाया। आज के परिवेश में शिक्षा के बिना सामाजिक जीवन अधूरा है इसलिए छात्र-छात्राऐ शिक्षा को चुनौती मानकर  अध्ययन में मन लगाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाएं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में विद्यार्थी नई तकनीकी का उपयोग कर अपने ज्ञान   को बढा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैपटॉप के द्वारा नई योजनाओें को शिक्षा के क्षेत्र में अपने जीवन में उतार कर एक नई तरक्की की ओर अग्रसर होना चाहिए।   जिला कलक्टर मनोज कुमार शर्मा नें कहा कि तकनीकी युग  में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर एवं लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की महती आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड नही करने की सलाह भी दी । उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में साइवर क्राइम बहुत ज्यादा हो रहे है।  उन्होंने जीवन में तनाव दूर करने के भी तरीके साझा किये। इस अवसर पर 25 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए।    जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव जे.सी. देसाई, उपखण्ड अधिकारी हिण्डौन रामचन्द्र मीना जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामधन जाट  सहित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान सहित छात्र एवं छात्राए उपस्थित थें।