खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । सरकारी विधालयो में घटती छात्र संख्या से चिंतित सरकार
ने इसकी वृद्धि के लिए जोर लगाने शुरू कर दिए है। सरकारी विधालयो में बाल
सभाओ व बैठकों के जरिये सरकार के नुमाइंदे सरकारी विधालयो में विधार्थियो
के नामांकन बढ़ाने में जुट गए है। शनिवार को पंचायत समिति क्षेत्र के तोला
सेही गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रामकिशन मीणा ने की। उपखंड
अधिकारी रामकिशन मीणा ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान
में सरकारी स्कूल किसी भी मामले में निजी स्कूलों से कम नहीं है। मीणा ने
कहा कि सरकारी विधालयों में शिक्षा का स्तर भी मजबूत है इन विधालयों में
निजी स्कूलों की अपेक्षा अधिक शिक्षित अध्यापको द्वारा विधार्थियो की
शैक्षणिक कार्य कावाया जाता है। मीणा ने ग्रामीणों से सरकारी विधालयो में
अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन कराने की बात कही। बीईओ महेंद्र सिंह
भालोठिया ने सरकारी विधालयों में चल रही पोषाहार ,छात्रवृति ,साईकिल
,स्कूटी वितरण ,देवनारायण योजना सहित अन्य योजनाओ के बारे में विस्तार से
जानकारी दी।इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियो को आश्वश्त करते हुए कहा इस
सत्र में उनकी ओर से इस विधालय में 100 बच्चो का नामांकन कराया जाएगा इसके
साथ साथ ग्रामीणों ने विधालय में अध्ययन करने वाले बच्चों को अपने स्तर पर
पाठ्य सामग्री देने व गणवेश वितरण करने की बात कही।