Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव

नवलगढ - आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था  स्नेहलता के पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इन नव प्रवेषित छात्रों का तिलक लगाकर एवं मिठाई, चाॅकलेट देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के सीईओं डाॅ जे.पी. कडवासरा, पोदार जी.पी.एस. प्राचार्य वीसी चाको, पोदार प्ले स्कूल प्राचार्या सुश्री प्रेमलता एवं अभिभावक और स्टाफ सदस्य मौजूद थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिकुमार आर. पोदार द्वारा टायनी टोडलर प्ले स्कूल को पूर्णतया वातानुकूलित किया गया है एवं जीपीएस सिस्टम युक्त वाहन उपलब्ध करवाकर दूर दराज गांवों से इंग्लिष माध्यम की प्ले स्कूल में पढने के इच्छुक छात्रों के लिए आवष्यक सभी भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाया गया है। स्कूल प्राचार्या ने सभी नव-प्रवेशित  छात्रों के अभिभावकों को प्ले स्कूल की व्यवस्थाओं, शैक्षिक, सह-शैक्षिक , स्मार्ट क्लासेज व अन्य गतिवधियों के बारें में विस्तार से बताया एवं प्ले स्कूल के भवन का भ्रमण कराया।