Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हनुमान जयन्ती महोत्सव 11 को

खबर - अनिल शर्मा
शिमला  –
पानीवाला हनुमान मंदिर टीबाबसई मे 11 अप्रेल मंगलवार को हनुमान जयन्ती महोत्सव मनाया जायेगा। इस अवशर पर 10 अप्रेल को रात्रि मे भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमे अंग्रेज राजस्थानी व लोकेश राजस्थानी एण्ड पार्टी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। तथा 11 अप्रेल को मेला भरेगा जिसमे 2100 रू तक की कुश्तियां करवायी जायेगी। 11 अप्रेल को सुबह सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन होगा।