Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हनुमान जयंती मनाई

खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -
खिरोड़ में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। बड़ी पहाड़ी पर स्थित बालाजी मंदिर के सौजन्य से राधा कृष्ण मंदिर से झांकी निकाली गई। मंदिर में रात्री जागरण व सुंदरकांड पाठ भी हुआ। मुख्य बाजार स्थित बालाजी मंदिर में भी बालाजी सत्संग मंडल की ओर से सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया। बालाजी की प्रतिमा को श्रृंगारित किया गया। मौहल्ला रैगरान में स्थित कुएं वाले बालाजी मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से शोभा यात्रा एवं बालाजी की झांकी निकाली गई। मीणों के मौहल्ले में स्थित पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में भी रात्री जागरण हुआ एवं हवन पूजार्चना आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए। कैमरी ढ़ाणी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर में भी सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया। अमरली जांटी बालाजी मंदिर में रात्री जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। धामाणी धाम में स्थित बालाजी मंदिर में भी रात्री जागरण हुआ। इस मौके पर शंकरलाल पारीक, प्रमोद शर्मा, भोम सिंह, कृष्णकांत शर्मा, सांवरमल शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, वैद्य नरोत्तम शर्मा, वीर सिंह, प्रदीप शर्मा, पूर्व सरपंच सतीश भींचर, नरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, सतवीर यादव, हेमंत स्वामी, प्रदीप पाराशर, नंदकिशोर रक्षावत, श्रवण कुलदीप, दीपचंद कुलदीप, शेखर शर्मा, श्रीपाल यादव, राकेश काजला, शिवपाल काजला, ओमप्रकाश सैन आदि मौजूद थे।