खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
मंडावा
भाजपा कोर कमेटी के सदस्य ठाकुर केसरी सिंह ने कहा की एक शिक्षित नारी
से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इसलिए बालिका शिक्षा से ही राष्द्र
शिक्षा संभव है। वे शनिवार को श्रीमती नानी बाई
जैपुरिया राबाउमावि मंडावा में कक्षा नौ में अध्ययनरत 42 बेटियों को
राज्य सरकार की ओर से नि. शुल्क साईकिल योजना के तहत वितरण कार्यक्रम में
बोल रहे थे । उन्होने बेटी बचाओ ,बेटी पढाओं योजना की भी जानकारी देते
हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा में प्राप्त होने वाली सरकारी सुविधाओं की
विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका चेयरमैन राधेश्याम
धाभाई ने की । विशिष्टअतिथि के रूप में पालिका उपाध्यक्ष छोटे लाल सैनी
भाजपाध्यक्ष रामस्वरूप चौपदार जिला मंत्री संदीप शर्मा पार्षद पूनम जोशी
रामस्वरूप देवड़ा पार्षद कैलाश शर्मा नबाब खत्री मो० इकबाल खत्री आदि
मंचासीन अतिथि थे । प्राचार्य सुशिला महला ने स्कूल की विभिन्न गतिविधि
की जानकारी देते हए आगन्तुक मेहमानो का स्वागत किया तथा शिक्षाविद्ध सीख
मोदी ने सभी का आभार जताया । इस अवसर बजरग लाल बालाण बाल किशन भाटी
वाड़ अलका चाहर मंजूजाखङ् सुप्यार दूलड़ राजेन्द्र ठेकेदार सहित अनेक
अभिभावक व गणमान्य लोगा मौजूद थे ।