Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेज गर्मी से जनजीवन प्रभावित

खबर - अनिल शर्मा
शिमला  – ग्राम शिमला व आस पा स के क्षेत्र मे गत एक सप्ताह से दिनभर तेज लू चलने लगी है। प्रात: 10 बजे बाद घरों से निकलना दुर्भर हो गया है। जून माह जैसी दुपहरी तपने लगी है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने लगा है। ऐसे मे विधुत विभाग बार बार विधुत की कटौती करके कोढ मे खाज का काम कर रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। तेज गर्मी के कारण दोपहर मे सडकें विरान होने लगी हैं। बुजुर्ग लोगों का कहना है कि उन्होने मार्च माह के अन्त मे ऐसी गर्मी कभी नही देखी।