Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

खबर - जितेश सोनी
चूरू। रा
मनवमी पर्व पर रामभक्त हनुमान के उपासकों ने स्थानीय सातड़ा काॅलोनी में रंगारंग भजन संध्या का आयोजन उदासर के दयानाथ महाराज व फतेहपुर के विकासनाथ महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु भजनों पर झूमने लगें। भजन संध्या का शुभारंभ श्रीगणेश वन्दना,ऋद्धि-सिद्धि पधारो गणपति निज मन्दरिये में से किया प्श्चात बन्दे सत्गुरू सतगुरू बोल व दूनिया रिझेगी मिठो बोल्या सै, मां मंगल की मूल भवानी शरणो तेरो है आदि भजनों श्रद्धालु नाचने लगें। भजन संध्या में पवन सातड़ेवाला, लालचन्द, ओमप्रकाश,जगदीश, कमल, सन्तोष महनसरिया,सत्यनारायण मोजासिया, राजु ठठेरा, विनोद टांईवाला, आदि ने नाथजी महाराज का स्वागत किया।