Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौ ,गंगा, गायत्री भारत की पहचान - श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज

नवलगढ़ -मिश्र परिवार द्वारा स्व वैध श्री चिरंजीलाल मिश्र के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अद्भुत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सबसे पहले सभी ने आरती का आनंद लिया । कथावाचक ब्रह्मचारी श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य जी  महाराज ने कपिल मुनि और राजा परीक्षित की कथा सुनाई । साथ ही उन्होंने कहा भारत देश और इस देश की मिटटी महान है । हमे आवश्यकता है आज फिर हम गौ , गायत्री और गंगा को लेकर संकल्पबद्ध हो और पुनः हमारी संस्कृति को परमवैभव पर ले जाये । आज यदि हम देखे तो संस्कृति के विनाश का प्रमुख कारण गौ हत्या और भ्रूण हत्या है । जिस दिन यह बन्द हो जायेगी भारत पुनः परमवैभव को प्राप्त हो जायेगा । कथा में संतकुमार शास्त्री , रामनिवास शर्मा , रामकुमार सिंह राठौड़ , दिलीप चोखानी , पवन चिरानिया , प. रविन्द्र मिश्रा , सीताराम घोड़ेला, विश्व हिन्दू परिषद रामानन्द पाठक , डा राजेश यादव, राजेश जैन , जगदीश जांगिड़ सहित सैकड़ो पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे ।