Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिसाऊ में स्वच्छ भारत मिशन की अनदेखी

खबर - मनोज मिश्रा
 बिसाऊ
-वार्ड नंबर 07 चुरू रोड मालियों के मोहल्ले की है ए जो मुख्य स्टेट हाईवे 37 पर है ए लगता है बिसाऊ प्रशासन को स्वच्छ भारत मिशन की कोई परवाह नहीं है जहाँ पर गन्दा पानी अन्य वार्डो का आकर इकठ्ठा हो रहा है एंव प्रशासन कि तरफ से इसकी निकासी का कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है जबकि वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका एंव इनके सदस्यों को भी बार बार अवगत करवा दिया गया है लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है एनगर पालिका  द्वारा एक पम्प भी रखवाया गया है जो एक ही दिन चलने के बाद खराब हो गया है जिसको आज तक ठीक नहीं करवाया गया हैए मोहल्ले वासियों को इस गन्दगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप एवं गन्दी सड़ांध झेलनी पद रही है एक्यों कि गंदे नालो में गन्दगी फंसी हुई है जिनको काफी दिनों से साफ नहीं किया गया है