Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप में राहगीरों को जूस पिलाया

खबर - जितेश सोनी
चूरू। 45 डिग्री की प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप में बुधवार दोपहर मुस्लिम समाज के युवाओं ने नया बसस्टैंड के पास राहगीरों को जूस पिलाया। इस अवसर पर युवा नेता मुश्ताक खान, साहिल खान दिलावरखानी, साजिद, आरिफ रिसालदार, शाहरुख खान, अख्तर खान, आरिफ पीथीसर, सामू, मोहसिन, फरियाद दिलावरखानी, इमरान खोखर, तोफिक खान, महेश ढूकिया, उम्मेद खान, अरशद, शहनवाज, आदिल व सोनू आदि मौजूद थे।