Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिन में नेता प्रतिपक्ष नहीं तो महापौर को नहीं घुसने देंगे निगम में

हाड़ौती विकास मोर्चा कार्यकर्ताओं ने महापौर को दी कड़ी चेतावनी
कोटा। नगर निगम में कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता बनाए जाने की मांग को लेकर हाडोती विकास मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला एवं जिला अध्यक्ष संदीप भाटिया व युवक कोंग्रेस  के कोटा बूंदी लोकसभा के महामंत्री शादाब खान के नेतृत्व में महापोर महेश विजय से मिला। औपचारिक मुलाकात में कार्यकर्ताओं ने महापौर से कहा कि जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कोटा नगर निगम के सभी कांग्रेसी पार्षदों की सहमति से अनिल सुवालका  को प्रतिपक्ष नेता बना दिया हैै तो आपके द्वारा क्यों नहीं अनिल सुवालका को प्रतिपक्ष नेता पदभार ग्रहण करवाया जा रहा है। इसमें आपकी दुर्भावना साफ-साफ दिख रही है।
महापौर महेश विजय से वार्ता के दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने महापौर से कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि कोटा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को नियुक्ति नहीं की दी जा रही, जबकि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम में भी जो प्रावधान है उसके अनुसार कोटा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका को बनाए जाने पर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है । लेकिन लंबे समय से यह पद रिक्त पड़ा है । हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नेता प्रतिपक्ष नही बनाया जा रहा। हाड़ोती विकास मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सांखला ने बताया कि भाजपा बोर्ड की नियत में कहीं न कहीं दुर्भावना जरूर है , इसलिए कोटा शहर के 65 वार्डों में से 6 वार्डों में कांग्रेस पार्षद होने के बावजूद अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जा रहा। सांखला ने बताया कि वार्ता के दरमियान महापौर ने दो दिन में नेता प्रतिपक्ष बनाने का भरोसा दिलाया इस पर मोर्चा पदाधिकारी यह स्पष्ट चेतावनी देकर लौट आए कि अगर तीन दिन के भीतर नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं किया तो महापौर को किसी भी सूरत में नगर निगम कार्यालय में नहीं घुसने दिया जाएगा। महापौर का शहर में मोर्चा कार्यकर्ता जगह-जगह घेराव करेंगे उनका घर से निकलना भी दुभर कर दिया जाएगा।  इस दौरान गौरव मीणा, राकेश सुमन, नवीन जैन, सोनू सेन, चंद्रशेखर सैनी, मोबिना खान, अमर वाधवानी, अजय सुमन सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।