Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गैस सिलेंडर फटने से हुई भीषण आगजनी की घटना

खबर - पवन शर्मा
आगजनी में महिला व मासूम की झुलसने से हालत गंभीर 
सूरजगढ़  । थाना क्षेत्र के घरडू गांव में मंगलवार तड़के हुई आगजनी की घटना में बीपीएल चयनित एक महिला व उसका पुत्र झुलस कर गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घरडू गांव की बीपीएल में चयनित नरेगा मजदूर महिला सुमित्रा मेघवाल मंगलवार तड़के बच्चे के लिए पानी गर्म करने के लिए गैस को जला रही थी इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। धीरे धीरे आग ने पुरे कमरे और उसमे रखे सामान को भी अपने लपटे में ले लिया। इसी दौरान महिला व उसका सात साल का पुत्र भी आग की चपेट में  आ गया। आग में झुलसी महिला अपने बच्चे कालू को लेकर कमरे से बाहर निकलकर शोर मचाने लगी। महिला का शोर और मकान से आग की लपटे उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी देर की जादोहद के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वही ग्रामीणों ने आग में झुलसी महिला सुमित्रा व उसके पुत्र को निजी गाडी से इलाज के लिए चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। वही आगजनी की सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।