खबर - जगत जोशी
रावतसर:- निकटवर्ती गंाव बुधवालिया की एक विवाहिता ने कस्बे के दो जनो पर नहाते हुए की विडीयो क्लीप बनाकर ब्लैकमैल करने , अनैतिक सम्बन्ध बनाने व मारपीट करने के आरोप मे अदालत मे इस्तगासा दर्ज करवाया है। पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने इस्तगासे मे बताया कि कस्बे के वार्ड 17 निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र सोनी व राजेन्द्र पुत्र जयदयाल सोनी ने लगभग दो वर्ष पूर्व जब वह अपने पीहर बुधवालिया आई हुई थी तो आरोपीयो ने उसकी नहाते हुए अश्लील विडियो बना ली । उसके बाद आरोपी उक्त विडियो क्लीप के जरीये उससे अनैतिक सम्बन्ध बनाना शुरू कर दी । देर सवेर आरोपीगण उसके ससुराल पहुचकर उसके पति को उक्त विडियो के जरीेये धमका कर उसके साथ अनैतिक सम्बन्ध बनाने लगे। लगभग छः माह पूर्व उक्त घटना के बारे मे विवाहिता ने अपने परिजनो को बताया इस पर परिजनो ने आरोपीयो को पचायत के जरीये समझाना चाहा तो आरोपीगण नही माने। दो तीन दिन पूर्व आरोपीयो को फिर समझाने गये तो आरोपीयो ने उसके परिजनो को साथ मारपीट कर गाली गलौच की । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना अधिकारी विजय सिंह को सौपी है।