Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनसेवा ही जनार्दन सेवा - गिरधारी लाल इन्दौरीया

मुकुंदगढ़-जीवन रेखा सूपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा मुकुंदगढ़ मॆ निःशुल्क जाँच व परामर्श शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी युवा नेता गिरधारी लाल इन्दौरीया ने किया।   इन्दौरीया ने अपने उद्बोधन मॆ कहा जनसेवा ही जनार्दन सेवा है।   यह शिविर मुकुंदगढ़ के गँगाबक्श कानोडीया हॉस्पिटल मॆ लगाया गया  जिसका लाभ लेने सेकडों जन पहुँचे।  शिविर मॆ ह्रदय रोग विशेष डॉक्टर प्रदीप सिंघल , हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अग्रवाल , फिजीयौथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीष शर्मा ,हेण्ड सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत अरोड़ा जयपुर से अपनी टीम के साथ सेवा देने मुकुंदगढ़ पहुँचे।  इन्दौरीया ने जीवन रेखा हॉस्पिटल की पूरी टीम का स्वागत किया और आभार जताया !