खबर - नरेंद्र स्वामी
दीन ए मोहम्मद कॉन्फ्रेंस का आयोजन
खेतड़ी। कस्बे के मोहल्ला बिसायतीयान वार्ड नंबर 5 में नौजवान कमेटी खेतड़ी के तत्वाधान में बुधवार रात्री को दीने मोहम्मद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान के राष्ट्रीय वक्ता मौलाना मोहम्मद अफजल साहब, मौलाना शकील फतेहपुर मौलाना अब्दुल कलाम जोधपुर मेवात हरियाणा से आए मुफ्ती शौकत साहब ने शिरकत की। कार्यक्रम में मदरसा रहमानिया विसायतियान के छात्र छात्रा मोहम्मद, रेहान, नाजमीन बानो नुसरत बानो, मुस्कान बानो ने तकरीर पढ़ी। मुस्कान बालों ने तकरीर पढ़ते हुए कहा कि अल्लाह हमें नेक बना, मां बाप की सेवा करने से जन्नत मिलती है। वक्ता मुफ्ती शौकत साहब ने कहा कि लोगों में आपसी भेदभाव नहीं रहना चाहिए,सभी में इंसानियत कायम रहनी चाहिए। वास्तविक इस्लाम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को पैगंबर मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपनाना चाहिए। परवरदिगार ने जिस को भी बनाया है वह सभी समान है। शौकत साहब ने हम पैगाम देते हुए कहा कि दीने इस्लाम में कोई जबरदस्ती नहीं है जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं वह गलत है। कुरान में साफ लिखा है कि दीन में कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। वक्ताकारी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि यह कांफ्रेंस कौमी एकता को जोडऩे के लिए रखी गई है इससे मुसलमानों के बच्चों में जो शिक्षा का अभाव है समाज में जो कुरीतियां हैं उनको दूर किया जाएगा, आपसी भेदभाव को बुलाकर मुस्लिम भाईचारे व कौमी एकता का संदेश दिया सभी धर्मों को जोडऩे व धर्म के प्रति सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद इलियास व विशिष्ट अतिथि गुजरात से आए अब्दुल हामिद, कार्यक्रम के संयोजन कारी मोहम्मद आरिफ, याकूब खान, मोहम्मद शोएब, अब्दुल हमीद, शहाबुद्दीन, अब्दुल वहीद, मोहम्मद अनवर ने किया।
दीन ए मोहम्मद कॉन्फ्रेंस का आयोजन
खेतड़ी। कस्बे के मोहल्ला बिसायतीयान वार्ड नंबर 5 में नौजवान कमेटी खेतड़ी के तत्वाधान में बुधवार रात्री को दीने मोहम्मद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान के राष्ट्रीय वक्ता मौलाना मोहम्मद अफजल साहब, मौलाना शकील फतेहपुर मौलाना अब्दुल कलाम जोधपुर मेवात हरियाणा से आए मुफ्ती शौकत साहब ने शिरकत की। कार्यक्रम में मदरसा रहमानिया विसायतियान के छात्र छात्रा मोहम्मद, रेहान, नाजमीन बानो नुसरत बानो, मुस्कान बानो ने तकरीर पढ़ी। मुस्कान बालों ने तकरीर पढ़ते हुए कहा कि अल्लाह हमें नेक बना, मां बाप की सेवा करने से जन्नत मिलती है। वक्ता मुफ्ती शौकत साहब ने कहा कि लोगों में आपसी भेदभाव नहीं रहना चाहिए,सभी में इंसानियत कायम रहनी चाहिए। वास्तविक इस्लाम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को पैगंबर मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपनाना चाहिए। परवरदिगार ने जिस को भी बनाया है वह सभी समान है। शौकत साहब ने हम पैगाम देते हुए कहा कि दीने इस्लाम में कोई जबरदस्ती नहीं है जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं वह गलत है। कुरान में साफ लिखा है कि दीन में कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। वक्ताकारी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि यह कांफ्रेंस कौमी एकता को जोडऩे के लिए रखी गई है इससे मुसलमानों के बच्चों में जो शिक्षा का अभाव है समाज में जो कुरीतियां हैं उनको दूर किया जाएगा, आपसी भेदभाव को बुलाकर मुस्लिम भाईचारे व कौमी एकता का संदेश दिया सभी धर्मों को जोडऩे व धर्म के प्रति सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद इलियास व विशिष्ट अतिथि गुजरात से आए अब्दुल हामिद, कार्यक्रम के संयोजन कारी मोहम्मद आरिफ, याकूब खान, मोहम्मद शोएब, अब्दुल हमीद, शहाबुद्दीन, अब्दुल वहीद, मोहम्मद अनवर ने किया।