खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ क ी तुर्काणी जोहड़ी के स्टूडेंट कैम्पस में स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सौजन्य से गुरूवार शाम सवा 6 बजे तेजाजी कबड्डी प्रिमीयम लीग का शुभारंभ होगा। सरपंच स्नेह कंवर की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता संजय पूनियां होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, औंकारमल लेगा, पूर्व सरपंच सतीश भींचर, चुन्नीलाल भूखर, नरेंद्र गढ़वाल, राजेश दूत, हनुमान कुलदीप होंगे। आयोजनकर्ता महीपाल शेषमा व संदीप ने बताया कि रात्री में होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिरोड़ सहित आस पास के गावों की टीमें भी भाग लेंगी।
खिरोड़ -खिरोड़ क ी तुर्काणी जोहड़ी के स्टूडेंट कैम्पस में स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सौजन्य से गुरूवार शाम सवा 6 बजे तेजाजी कबड्डी प्रिमीयम लीग का शुभारंभ होगा। सरपंच स्नेह कंवर की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता संजय पूनियां होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, औंकारमल लेगा, पूर्व सरपंच सतीश भींचर, चुन्नीलाल भूखर, नरेंद्र गढ़वाल, राजेश दूत, हनुमान कुलदीप होंगे। आयोजनकर्ता महीपाल शेषमा व संदीप ने बताया कि रात्री में होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिरोड़ सहित आस पास के गावों की टीमें भी भाग लेंगी।