Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यूपी जीत के हिरो से मिले खेतड़ी भाजपा कार्यकर्ता

खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी।
उपखण्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश के संगठन महामंत्री से कोटपुतली में मिलकर खेतड़ी के विकास के बारे में चर्चा की। भाजपा जिलामंत्री उम्मेदसिंह निर्वाण ने बताया कि यूपी चुनाव जीत के हीरो रहे सुनील जी बंसल से गुरूवार को उनके घर पर मिलन समारोह में शिरकत की। मंत्री को खेतड़ी के विकास के बारे में अवगत भी करचाया गया। खेतड़ी नगर मण्डल अधयक्ष रघुनंदन शाह, जसरापुर मण्डल अधक्ष केदार जी खींची, पूर्व नगरपालिका अधक्ष (खेतड़ी) विजेश जी शाह, गजेंदर जी पारिक, संजय जी सूरोलिया, महेन्दर जी सेनी, जय सिंह जी कुमावत, मनोज स्वामी आदि खेतड़ी के गणमान्य लोग साथ थे