Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का सांसद अहलावत ने किया उद्घाटन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ ।  कस्बे मे बने नवनिर्मित उपखंड कार्यालय का शनिवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद सन्तोष अहलावत थी अध्यक्षता एडीएम मुनीराम बगड़िया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेश वर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की उपखंड कार्यालय के नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद कार्यालय में कार्य अच्छे ढंग से संचालित हो पायेगा। तहसील भवन मे उपर चल रहे एसडीएम कार्यालय मे आने वाले बढे बुर्जुगो, महिलाओं व विकलांगो को काफी परेशानी होती थी नए भवन में शिफ्ट होने के बाद उन्हें परेशानियों से निजात मिल गई है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में सांसद अहलावत ने सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ जिले में करवाए गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अधिवक्ताओ ने उन्हें  आमजन के बैठने के लिए टीन शेड के निर्माण करवाने  रखी जिस पर सांसद संतोष अहलावत ने अपने कोटे से टीन शेड निर्माण की घोषणा की। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप मान ने सांसद से एमजेएम कोर्ट वितीय स्वीकृती दिलाने की मांग करते हुए कहा की एमजेएम कोर्ट के प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है राज्य सरकार से वित्तीय स्वीकृति दिलवाई जावे सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द वित्तिय स्वीकृति दिलवा दी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम रामकिशन मीणा, तहसीलदार मांगेराम पूनियां, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया, पार्षद राजेन्द्र सौंकरिया, पार्षद राकेश नांदवाल, पार्षद अनुज कानोडिया, एडवोकेट सुरेन्द्र तंवर, एडवोकेट अशोक शर्मा ,डॉ.पी. कुमार, प्रमोद खेदड, सांसद पीआरओ अजय लुणायच, छैलूराम भडिया, दिनेश बिलोटीया ,नरेश नूनिया ,संतोष कुमावत ,तुफैल पठान सहित कस्बे के अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।