Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीमाधोपुर में शराब ठेका हटाने को लेकर सडक़ों पर आई मातृ शक्ति

खबर - लक्की अग्रवाल
आबकारी व उपखण्ड कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलने पर महिलाओं ने मानपुरिया फाटक पर लगाया जाम
,वार्ड ५ का है मामला
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के वार्र्ड पांच में संचालित हो रहें देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को साध्यावाली ढ़ाणी वार्ड ५ की महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय तथा आबकारी विभाग पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को दोनों कार्यालयों में अधिकारी नहीं मिलने पर महिलाएं निराश हो गई और मानपुरिया फाटक पहुँँचकर विरोध प्रदर्शन करते हुये श्रीमाधोपुर-खण्डेला राजमार्ग को जाम कर दिया। महिलाओं के जाम लगाने के बाद फाटक के दोनों और करीब दो किलामीटर तक लम्बा जाम लग गया। वहीं अचानक महिलाओं द्वारा लगाये जाम के बाद मौके पर उपस्थित लोगों व वाहन चालकों ने समझार्ईश का काफी प्रयास किया लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे कस्बा चौकी प्रभारी शंकरलाल स्वामी ने महिलाओं ने समझाईश कर जाम को खुलवाया। महिलाओं का कहना है कि वार्ड में संचालित हो रहा शराब ठेका अवैध रूप से खोला जा रहा हैं और नियमानुसार गलत हैं। आबादी क्षैत्र में शराब ठेके के खुलने से वार्ड में हर समय महिलाओं व स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। और समस्या को लेकर जब भी सरकारी विभागों में जाते हैं तो सीट पर अधिकारी नहीं मिलते हैं। इससे पूर्व भी वार्ड की महिलाओं ने शराब ठेके को हटावाने की मांग का आबकारी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत कर चुके हैं। मामले को लेकर सिल्वर युथ क्लब समिति के सदस्यों ने भी समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में पुन:ज्ञापन दिया। इस मौके पर संतोष कुमावत,मुन्ना मिश्रा,भवरी देवी,अनिता देवी,मुन्नी देवी,निर्मला कुमावत,लाडा कुमावत,बिदामी देवी,सुमन कुमावत,सावित्री देवी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।