Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सामुदायिक बालसभा से दिया संदेश

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-
...जिला कलेक्टर झुंझुनूं के नवाचार सामुदायिक बालसभा के तहत सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ के विद्यार्थियों ने आज मुख्य बाजार स्थित पोद्दार भवन मे बालसभा का आयोजन किया। इस बालसभा के मुख्य अतिथि पार्षद प्रमेश्वर लाल प्रजापत, विशिष्ट अतिथि पार्षद दुर्गाप्रसाद मिश्रा, इन्द्राज चैहान थे। बालसभा के दौरान छात्र छात्राओं ने गीत, कविता, लघुनाटक, योग व व्यायाम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि कलेक्टर साहब के चार नवाचार, सामुदायिक बालसभा, स्कूल विद डिफेंस कोचिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व स्टुडेन्टस क्लब की स्थापना की जा रही है। इन नवाचारो को विद्यालय मे पूरे उत्साह व योजनाबद्व तरीके से लागू किया जा रहा है। और आगामी अगस्त तक ये चारो गतिविधियां विद्यालय का मुख्य आकर्षण होगी। इस अवसर पर भागीरथ मल मीणा, आलम अली, ताराचंद, विजय कुमार,, मोहनलाल, सज्जाद हुसैन, मौ.अली, राजवीर पुनियाॅ राजपाल, विक्रम डोकवाल, श्रीनिवास पुनियाॅ, इकराम हुसैन, सुशील कुमार, चन्द्रप्रकाश, रणवीर सिंह, सावित्री शर्मा, सुशिला लमोरिया आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर धांगड़ व मुकेश महला ने किया। दीपीका मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।