Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राचार्य थालोड़ के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाये नारे,निलम्बित करने की मांग का सौंपा ज्ञापन

खबर - जितेश सोनी
प्रजापति समाज के लोगों ने उपखण्ड कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में गुरूवार को अखिल भारतीय प्रजापति कु.संघ एवं सर्व कुम्हार महासभा समिति के सदस्यों ने पार्र्षद छाजूराम कुमावत,कृष्णा कुमावत तथा महामंत्री तनसुख कुमावत के नेतृत्व में राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य दिलसुख थालोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य को अविलम्ब निलम्बित करने की मांग का शिक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के नीजी सहायक को ज्ञापन सौंपा। बसंती लाल कुमावत ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं पर प्राचार्य के बीच चल रहे घटना क्रम के बाद सम्पूर्ण सीकर की जनता आहत है। आरोप लगाया कि कॉलजे का प्राचार्य आये दिन छात्र छात्राओं के साथ जाति सुचक टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहा है। और कुम्हार समाज की एक छात्रा को कहा कि तुम मटकी बनाओं वकील बनना तुम्हारा काम नहीं है। जिससे प्राचार्य थालोड़ ने प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अभियान की धज्जिया उड़ा रहा हैं। महामंत्री तनसुख कुमावत ने कहा कि प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने,विरोध करने पर उपस्थिति कम दर्ज करने की धमकी देकर शिक्षा से वंचित करे का प्रयास कर बालिका शिक्षा के साथ कुठाराघात कर रहा है। प्रकरण को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर कुम्हार व कुमावत समाज के लोगों ने प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया और प्राचार्य की निंदा कर अविलम्ब निलम्बित करने की मांग का शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर सीताराम कुमावत,पुरूषोत्तम कुमावत,सुवालाल कुमावत,पूरणमल कुमावत,बाबूलाल कुमावत,राधेश्याम कुमावत सहित कई लोग उपस्थित थे।