Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांठल की प्यास बुझाने के लिए नेहा गिरी ने दिए अधिकारीयों को निर्देश

बरसाती पानी के टांके बुझाएंगे कांठल की प्यास
जिला कलक्टर नेहा गिरि ने अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कहा-बरसाती पानी के संग्रहण के लिए टांका निर्माण को करें प्रोत्साहित
प्रतापगढ़।
मरूभूमि में सदियों से लोगों के लिए पेयजल का महत्वपूर्ण साधन रहे टांके अब कांठल क्षेत्रा में भी लोगों की प्यास  बुझाएंगे। एमजेएसए व महानरेगा समेत विभिन्न योजनाओं में इनके निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि बरसाती पानी को सहेजा जा सके और लोगों की पेयजल समस्याओं का भी निदान हो। सोमवार को आवश्यक सेवाओं एवं विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर नेहा गिरि ने इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कम बरसात के बावजूद पेयजल टांके लोगों के लिए उपयोगी साबित होते हैं। चूंकि प्रतापगढ क्षेत्रा में अच्छी बारिश होती है, इसलिए ये टांके वर्षभर लोगों के पीने के पानी के लिए काम आ सकते हैं। उन्होंने एमजेएसए प्रभारी अधीक्षण अभियंता गणेश लाल रोत से कहा कि वे मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान एवं महानरेगा में ऐसे कार्यों को शामिल कराएं और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। भविष्य में बनने वाली सरकारी इमारतों में भी वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्टचर को अनिवार्य किया जा सकता है, ताकि इमारतों की छत से बहकर जाने वाला बरसाती पानी टांके में संग्रहित हो सके। एमजेएसए की डीपीआर में जो टांके सम्मिलित किए गए हैं, उन्हें मॉडल टांकों के रूप में विकसित करें और जहां ज्यादा बारिश होती है, वहां प्राथमिकता से ऐसे टांकों का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि टांके यहां के लोगों के लिए खासा उपयोगी साबित हो सकते हैं और हमें यहां इस तरह के प्रचलन को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान पेयजल, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी अधिकारी सतर्क रहें और सेवाओं को दुरुस्त रखें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मौसमी बीमारी से बचाव के लिए समस्त उपाय करें और मच्छर पैदा हो सकने वाले स्थानों पर एंटी लार्वल एक्टिविटी करें। उन्होंने जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए और पट्टा आवंटन अभियान के दौरान बीएसबीवाई समेत विभिन्न योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा।